मनोज शर्मा,पंचकूला । लघु उद्योग भारती जिला पंचकूला की कार्यकारिणी की बैठक इंडिया सर्किट्स प्राइवेट लिमिटेड, बरवाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा राज्य के लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष शुभ आदेश मित्तल ने की। इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद धुमल,पंजाब राज्य के लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष प्रदीप मोंगिया और लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रमाकांत भारद्वाज उपस्थित हुए। इस मौके पर लघु उद्योग भारती की जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष रजनीश गर्ग को और सचिव प्रदीप गर्ग को उपाध्यक्ष रोशन गर्ग को और वित्त सचिव प्रदीप कंसल को बनाया गया है।
जो लघु उद्योग भारती की जिला इकाई का नेतृत्व करेंगे। बैठक के दौरान कृष्ण कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष ने पिछले 6 वर्षों के दौरान सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन की सफलता के लिए सभी सदस्यों का सहयोग और समर्थन आवश्यक है।आप को बता दे कि लघु उद्योग भारती एक पंजीकृत अखिल भारतीय संगठन है जो सूक्ष्म और लघु उद्योगों के हितों की रक्षा और विकास के लिए काम करता है। इसकी स्थापना 1994 में हुई थी और वर्तमान में इसके 30000 से अधिक सदस्य हैं जो 452 शाखाओं के माध्यम से देशभर में फैले हुए हैं।




