जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डूडी डोगरा IPS ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर उत्तर के पुलिस थाना संजय सर्किल द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध स्मैक बिक्री के करीब डेढ माह से फरार चल रहे मुलजिम को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने बताया कि श्रीमान डीजीपी राजस्थान श्री राजीव कुमार शर्मा के अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देशन पर पुलिस कमिश्नरेट जयपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वाले अपराधियों व नशे की लत पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, श्री बीजू जार्ज जोसेफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा आपरेशन क्लीन स्वीप चलाने के आदेश फरमाये गये थे जिसके फलस्वरूप मन पुलिस उपायुक्त द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-।।) श्री बजरंग सिंह शेखावत RPS एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर उत्तर श्री अनुप सिंह RPS के निर्देशन में श्री माधोसिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना संजय सर्किल के नेतृत्व में एक टीमें गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा पुलिस थाना जालूपुरा जयपुर उत्तर के अभियोग सँख्या 86/2025 धारा 8/21, 8/29 एनडीपीएस एक्ट दिनाँक 28.05.2025 में फरार चल रहे अभियुक्त मोहम्मद इलियास पुत्र स्व. बाबु खान उम्र 36 साल निवासी म.न. एल-25, राजीव नगर, एल-ब्लॉक, हटवाडा रोड, हसनपुरा, जयपुर पुलिस थाना सदर जयपुर पश्चिम को आज दिनांक 05.07.25 को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफतारशुदा मुलजिम अव्वल दर्जे का बदमाश है जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक लाकर बिक्री करता है। मुलजिम से अवैध स्मैक प्राप्ति के स्त्रोत के बारे में गहन पूछताछ जारी है।





