छत्तीसगढ़

खाद बीज की कमी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर द्वारा सहकारी समिति का घेराव कर जंगी धरना प्रदर्शन नारेबाजी कांग्रेसियों ने रैली निकाल सहकारी सोसायटी का किया घेराव

गरियाबंद __खाद बीज की किल्लत को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा गुरूवार को दोपहर 12 बजे जंगी रैली निकाल नारेबाजी करते कृषि सहकारी समिति का घेराव करने पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या मे सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किये गये थे कांग्रेसियों ने सहकारी समिति का घेराव कर राज्य के भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गये है कांग्रेसियो ने आरोप लगाया कि खाद बीज की प्रदेश मे कालाबाजारी हो रही है खुले बाजार में अधिक दामो मे खाद बीज आसानी से मिल रहा है लेकिन सहकारी सोसायटियों में किसानो को पर्याप्त खाद बीज नही मिल पा रहा है जिसके कारण क्षेत्र मे खेती किसानी का कार्य पिछड़ते जा रहा है धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज खाद बीज की समस्या को लेकर मैनपुर में काग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है श्री ध्रुव ने आरोप लगाते हुए कहा राज्य के विष्णुदेव सरकार गांव गांव आसानी से शराब उपलब्ध करा रही है और प्रदेश की जनता को नशे मे धकेल रही है खरीफ धान का सीजन प्रारंभ हो गया है लेकिन मैनपुर क्षेत्र मे किसानो को डीएपी व महत्वपूर्ण खाद नही मिल पा रहा है किसान खुले बाजार से अधिक दामो पर खाद बीज खरीदने मजबूर हो रहे है उन्होने कहा क्षेत्र मे किसान मक्का की फसल हजारो हेक्टेयर मे लेते है और 75 प्रतिशत मक्का की बोआई पूर्ण हो चुका है किसान ओड़िसा से खाद और मक्का बीज अधिक दामो पर खरीदकर लाने मजबूर हो रहे है।

ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदू यादव ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया किसानो की समस्या को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है एक सप्ताह के अंदर यदि खाद बीज उपलब्ध नही कराया गया तो उग्र आंदोलन करेंगें जिसकी सारी जवाबदारी राज्य सरकार की होगी श्री यादव ने कहा खाद बीज उर्वरक विशेष कर डीएपी और एनपीके की कमी पूरे प्रदेश मे संकट है भाजपा सरकार ध्यान नही दे रही है जमीनी हकीकत से सरकार मुह मोड रही है युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया वनांचल क्षेत्र मे किसान बेहद परेशान हो गये है गांव मे स्कूल भवनो का हालत खराब है बच्चे कही झोपड़ियो मे पढाई करने मजबूर हो रहे है तो कहीं व्यवस्था चरमाराई हुई है प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।

ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकारी छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानो को परेशान कर रखी है आज छात्र किसान मजदूर आम जनता व्यापारी सभी वर्ग के लोग सरकार रवैया से त्रस्त हो चुके है इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, नेहाल नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम, महानसिंह ध्रुव, तीव सोनी, रामभरोसा, लिकेश यादव, सरपंच खेलन दिवान, दुलेन्द्र नेगी, एनएसयुआई अध्यक्ष सोनू यादव, डोमार साहू, ठाकुर राम यादव, उवैस भटटी, लोकनाथ साहू, तनवीर राजपूत, पवन जगत, जाकिर रजा, बृजलाल सोनवानी, शांतु राम यादव, रोहन मरकाम, लोकेश सांडे, चरण यादव, सुकराम मांझी, खेलन साहू, गज्जू यादव, बृजलाल यादव, नीरा कपिल, सहदेव राम, सुकराम, चमरू राम नागेश, शिव कुमार, लकेश्वर नेताम, प्रभुलाल सोरी, हृदय ध्रुव, फागेश्वर नेताम, राकेश ठाकुर, लोचन नागेश, हरक मांझी एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के आंदोलन के चलते बड़ी संख्या मे पुलिस के बल तैनात किये गये थे एसडीएम कार्यालय मैनपुर से पहुंचकर कांग्रेसियों का ज्ञापन को सौंपा गया।

https://www.youtube.com/LokhitExpress

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *