छत्तीसगढ़

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की बैठक सम्पन्न, एम. आर. खान को गरियाबंद जिला संयोजक नियुक्त किया गया

गरियाबंद_अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने जिसमें प्रदेश, संभाग और जिला स्तर के विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने छुरा विकासखंड के प्रधान पाठक एम. आर. खान को गरियाबंद जिले का फेडरेशन संयोजक नियुक्त किया इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया और संगठन में नई ऊर्जा के रूप में उनकी नियुक्ति को सराहा संभागीय संयोजक चन्द्रशेखर तिवारी, संरक्षक प्रदीप वर्मा आर. के. तलवरे राजपत्रित अधिकारी संघ , बसंत त्रिवेदी, केपी श्रीवास, जितेश गजभिये, मनोज खरे और विकासखंड संयोजक विकास खण्ड (गरियाबंद), यशवंत साहू (फिंगेश्वर), मुकेश साहू (मैनपुर), बहादुर कश्यप (देवभोग) बसंत मिश्र, सुदामा ठाकुर, सुनील यादव (लिपिक संघ), गुलशन यदु, तुलेश कोमर्रा (पटवारी संघ), मिश्री लाल तारक (शिक्षक फेडरेशन), संजय महाड़िक (संयुक्त शिक्षक संघ), मुरारी देवनगन, रामकुमार ध्रुव (शिक्षक संघ), एन. के. वर्मा, लखन साहू (पेंशनर संघ), डोमार नागेश (वन कर्मचारी संघ), डी. के. पडौती (प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ), पिंटू साहू (आर एच ओ संघ), संतोष साहू, भगवान चन्द्राकर (डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ), लोकेश सोनवानी (राज्य कर्मचारी संघ), उमाशंकर साहू (पशु चिकित्सा संघ), डॉ. सहारे, डॉ. हरीश चौहान (डॉक्टर असोसिएशन) ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई साथ ही, बसंत वर्मा, टीकम नागेश (लघुवेतन कर्मचारी संघ), जितेंद्र यादव (वाहन चालक संघ), भगचंद चतुर्वेदी, संजय इक्का, अनूप महाड़िक और प्रकाश देवांगन सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दिए फेडरेशन की इस नियुक्ति से सभी कर्मचारी संगठन में हर्ष व्याप्त है। खान सर ने कहा सामूहिक रूप से कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे और समय-समय पर जनहित में आंदोलनात्मक रणनीतियाँ भी बनाई जाएंगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *