जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि साहिद उर्फ डकैत,जयपुर और जावेद हुसैन उम्र 27 साल,जयपुर को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जार्ज जोसफ द्वारा जयपुर शहर मे चाकूबाजी की वारदतों पर अंकुश लगाने व अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की धरपकड एवं प्रभावी कार्यवाही हेतू अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर (द्वितीय) उत्तर बजरंग सिंह के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर शिवरतन गोदारा के सुपरविजन मे मुकेश कुमार पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर उत्तर के नेतृत्व में थाना स्तर पर दो अलग अलग टीमें गठित की गयी।
1.गठित टीमः- बाबुलाल एएसआई, कुलदीप कानि. देवकीनन्दन कानि.
2.गठित टीम : भंवर सिंह एएसआई, कालुराम कानि. 6237, राकेश कुमार कानि
प्रथम टीम द्वारा की गई कार्यवाही करते हुए, मुकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी, भट्टा बस्ती, जयपुर उत्तर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान व अवैध चैकिंग कार्यों के दौरान 27 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर आरोपी साहिद उर्फ डकैत उम्र 25 साल,जयपुर के कब्जे से अवैध धारधार हथियार छूरा बरामद कर अभियुक्त साहिद उर्फ डकैत को गिरफ्तार किया है। इसी तरह द्वितीय टीम द्वारा की गई कार्यवाही अनुसार, मुकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी जयपुर उत्तर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 27 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर आरोपी जावेद हुसैन, उम्र 27 साल निवासी, जयपुर के कब्जे से अवैध धारधार हथियार चाकू बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।





