Skip to content
योगा क्लास में बहनों ने मनाया गणतंत्र दिवस ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
श्री विजय इंद्रधान संक्रांति मंडल के प्रधान श्री गुलशन जैन जी ने बताया कि आज योग क्लास में बहनों ने गणतंत्र दिवस मनाया और हमारे संविधान के बारे में सभी ने जानकारी प्राप्त की तहसील प्रभारी शशि जैन जी ने बताया की डॉक्टर अंबेडकर जी ने 26 जनवरी 1950 में यह संविधान बनाया था और इस संविधान का क्या-क्या काम है यह भी सभी बहनों को बताया गया क्लास में शशि शिवाली जिमी कविता अंजू पूजा शिवानी सीमा मोनिका नेहा इंदिरा रितु सीमा सुनीता सुमन गुरप्रीत अमिताभ इत्यादि काफी योग साधक उपस्थित थे जय हिंद जय भारत धन्यवाद