हरियाणा

आमजन के सहयोग से लगेगा नशे पर लगाम, पुलिस को दें सूचना : नर सिंह 

नशामुक्त अभियान के तहत बुडिया थाना प्रभारी ने किया गांव राम पुर खादर का दौरा           

Lokhit Express( Yamunanagar ) पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में जिला पुलिस जिला को नशामुक्त बनाने में जुटी है। जिला को नशामुक्त बनाने को लेकर पुलिस के अधिकारियों के ग्रामीण दौरे लगातार जारी हैं। मंगलवार को थाना प्रभारी बुढ़िया नर सिंह ने गांव राम पुर खादर का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठकों का आयोजन किया।थाना प्रभारी बुढ़िया नर सिंह ने मंगलवार को गांव राम पुर खादर में नशामुक्त अभियान के तहत गांवों को नशामुक्त करने तथा ग्रामीणों को नशे से दूर रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। आमजन से बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करे तो नशे जैसी बुराई पर नियत्रंण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही नशे पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यक्तियों को कहा कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने गांव के नौजवानों और बच्चो से अपील करते हुए कहा कि वो नशे से दूर रहकर पढाई और खेलों में अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।ग्रामीण दौरे के दौरान नर सिंह ने आमजन को साईबर क्राईम सें बचनें बारे भी जागरुक किया तथा साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि अपराध को रोकने के लिए आप सभी सतर्क रहें और सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस का सहयोग करें। थाना प्रभारी ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें। थाना प्रभारी ने ग्रामवासियों से ग्राम प्रहरी का सहयोग करने की अपील की ताकि अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य व मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *