जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वांछित / ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु श्रीमल लाल मीणा, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एव नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा वांछित /ईनामी अपराधियों के संम्भावित स्थानों पर तलाश एवं आसूचना संकलित की जाकर सूचनाओं को डवलप कर पुलिस थाना खोराबीसल जयपुर (पश्चिम) में कार्यवाही करते हुये वंछित अपराधी पृथ्वीराज पुत्र श्री हनुमान सहाय को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना खोराबीसल जिला जयपुर (पश्चिम) में प्रकरण संख्या 104/2025 धारा 232(1), 308(2), 351 (3), 115 (5) बीएनएस 2023 पुलिस थाना खोरावीसल जयपुर (पश्चिम) में दर्ज है।





