हरियाणा

गौमाता को नगर माता का दर्जा देने पर चेयरपर्सन सरोज राठी का समिति ने जताया आभार, किया सम्मानित

Bahadurgarh Lokhit Express Bureau Chief (Gaurav Sharma)

गौमाता को नगर माता का दर्जा देने पर चेयरपर्सन सरोज राठी का समिति ने जताया आभार, किया सम्मानित

-गौधन सेवा समिति के वार्षिकोत्सव में चेयरपर्सन सरोज राठी ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर लिया गोसेवा का संकल्प

बहादुरगढ़। गौधन सेवा समिति की ओर से गांव जाखौदा में संचालित बेसहारा, पीड़ित गौ एवं वन्य जीव उपचार केंद्र पर आयोजित 12वें तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन धार्मिक और सामाजिक वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी ने हवन यज्ञ में भाग लेकर विधिवत आहुति डाली और गोसेवा को समर्पित रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर गौधन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने हाल ही में नगर परिषद की सामान्य बैठक में गौ माता को नगर माता का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित कराने पर चेयरपर्सन सरोज राठी का आभार व्यक्त किया। समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने अपने संबोधन में कहा कि गौ सेवा केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और संस्कारों का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि गोमाता भारतीय परंपरा में पूजनीय हैं और उनकी सेवा से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। नगर परिषद स्तर पर गौ माता को नगर माता का दर्जा देना इसी भावना का प्रतीक है, ताकि प्रशासन और समाज मिलकर गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर सकें।


सरोज राठी ने कहा कि बेसहारा और पीड़ित गौवंश के लिए ऐसे उपचार केंद्र समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यहां न केवल घायल और बीमार गौवंश का इलाज किया जाता है, बल्कि उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन भी दिया जाता है। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गौधन सेवा समिति वर्षों से निस्वार्थ भाव से गौ एवं वन्य जीवों की सेवा कर रही है, जो वास्तव में सराहनीय है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में नगर परिषद की ओर से गोसेवा और पशु कल्याण से जुड़े कार्यों में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे आगे आकर गौ सेवा से जुड़ें और ऐसे सेवा कार्यों में योगदान दें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *