गजसिंहपुर,(यश कुमार)। पुलिस थाना गजसिंहपुर में नवनियुक्त सीआई शालू बिश्नोई ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी कुछ नशा व्यवसाय से जुड़े और लंबे समय से फरार वारंटी व कुछ अन्य अपराधियों को पकड़ कर अपनी कार्यशैली दिखा दी कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, समाज कंटकों पर लगाम लगाना तथा नशे पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई व त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाएगा थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि क्षेत्र में शांति बनी रहे, अपराधों पर रोकथाम हो और आम आदमी सुरक्षित रहे पुलिस इसके लिये अपना पूरा सहयोग करेगी और नशा की जड़ें सभी जगह फैली हुई है क्षेत्र में उसको रोकने का पूरा प्रयास किया जायेगा उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे नागरिकों को राहत मिल सके इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस थाना को दें थाना अधिकारी ने कहा कि उनका उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है।





