पुलिस थाना जवाहर सर्किल में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 03 विदेशी नागरिकों (तंजानिया एवं केन्या) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 3.94 ग्राम बरामद
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एव नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुलिस थाना एयरपोर्ट जयपुर (पूर्व) में संयुक्त कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ तस्कर 1. Endi dienga osut S/O ghislain, 2. Komba S/O evod christhan, 3. Margret Kazumg D/O Kazungu Mwaro को गिरफ्तार किया गया।





