राजस्थान

स्थाई लोक अदालत के अभियान के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

 

कठूमर(अशोक भारद्वाज):- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अलवर के सचिव मोहन लाल सोनी अपर जिला न्यायाधीश एवं तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर अध्यक्ष उदय सिंह अलोरिया अपर जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार न्यू मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर सचिव रूचि शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता तेज सिंह राठी ने उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं व टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी प्रदान की। वहीं रूचि शर्मा सचिव ने रालसा जयपुर द्वारा संचालित अभियान न्याय आपके द्वार की जानकारी प्रदान करते हुए स्थायी लोक अदालत की उपयोगिता व इसमें आवेदन की प्रकिया के बारे में अवगत कराया। इसके अतिरिक्त सचिव रूचि शर्मा ने बताया कि पक्षकारान स्थाई लोक अदालत की सेवाओं यथा परिवहन, डाक / टेलीफोन, बिजली / पानी, जनस्वच्छता, अस्पताल, बैंक / बीमा, शैक्षिक, आवासीय इत्यादि से संबंधित अपनी समस्या को रालसा द्वारा जारी वॉट्सएप नंबर 9119365734 पर मैसेज कर सूचित कर सकते हैं। पीएलवी तालेश्वर प्रसाद ने विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए विधिक जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान योगेश चौहान, बलराम मीणा अध्यापकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *