जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमति राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.10.25 को परिवादी श्री रामगोपाल पुत्र श्री भैरूराम जाति जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी रेनवाल मांजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 09.10.25 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा मेरे व मेरे पडोसी के खेत में लगी ट्यूबवेल की केबल चुरा कर ले गये आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में केबल चोरी करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु श्री शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू, जयपुर ग्रामीण व वृताधिकारी माधोराजपुरा श्री रामधन जाट (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन तथा थानाधिकारी रेनवाल मांजी श्री रणधीर सिंह पुनि के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना सकंलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुये टयूबेल व कुओं से केबल चोरी करने वाले वांछित आरोपी लक्ष्मण बावरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।





