जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज IPS ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर शहर श्री सचिन मित्तल IPS द्वारा जयपुर शहर में अवैध शराब का भण्डारण एवं बिक्री करने वालो के विरूध कार्यवाही करने के लिए श्री ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन में श्री योगेश चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला के निकट सुपरविजन में श्री दलबीरसिंह पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना श्यामनगर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। दिनांक 08.11.2025 को पवन कुमार कानि. को सूचना मिली कि होटल कुर्की हाउस, गौतम मार्ग, रानी सती नगर मे बिना लाईसेन्स के अवैध बार संचालित किया जा रहा है तथा लोगो को शराब परोसी जा रही है। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना लाईसेन्स संचालित अवैध वार की तलाशी ली गयी तो CORNA EXTRA BEER 330 ML की कुल बोतल 24 बोतल, KINGFISHER ULTRA PREMIUM LAGER BEER 330 ML की कुल बोटल 30 बोतल, KINGFISHER PREMIUM LAGER BEER 330 ML की कुल 24 बोतल, BREEZER PRESTIGE TANGY CRANBERRY FLAVOUR 275 ML की कुल 17 बोतल, BREEZER JAMAICAN PASSIUN 275 ML की कुल 3 बोतल मिली, जिनको जब्त कर बार मैनेजेर को गिरफ्तार किया गया।





