राजस्थान

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर जमीन का बेचान कर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त सीताराम को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमति राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 07.06.2025 को ग्राम बिदारा थाना शाहपुरा निवासी नाथुलाल शर्मा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि अभियुक्त सीताराम शर्मा वगैरा ने आपराधिक षडंयत्र रचकर उसके दत्तक पिता रामचन्द्र की ग्राम बिदारा स्थित बेशकीमती पैतृक जमीन का झूठे तथ्यों व झूठे शपथ पत्र से उसकी दत्तक बहन गुलाब देवी के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार से जमीन का नामान्तरण स्वंय की माताजी के नाम खुलवा कर उक्त जमीन का बेचान श्री लक्ष्मी महिमा कॉलोनीनाईजर जयपुर के निदेशक रामचन्द्र अग्रवाल व अशोक कुमार मीणा को कर दिया तथा योजनाबद्ध तरीके से उक्त जमीन की रजिस्ट्री भी कार्यालय उप पंजीयक झोटवाडा जयपुर में करवाई गई थी। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना शाहपुरा पर मुकदमा नंबर 201/2025 दर्ज कर अनुसधांन प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री डॉ. तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी शाहपुरा श्री मुकेश चौधरी के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी शाहपुरा श्री हेमराज सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए आरोपी सीताराम को दिनांक 06.11.2025 को डिटेन कर अनुसधांन किया गया तो प्रकरण हाजा के आपराधिक घटनाक्रम को अजांम देना स्वीकार किया जिस पर आरोपी सीताराम को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया हैं। आरोपी से प्रकरण हाजा में अन्य अभियुक्तो की संलिप्ता के सम्बंध में गहनता से अनुसधांन जारी हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *