अवैध मादक पदार्थ स्मेक की बिकी कर रही अभियुक्ता श्रीमती राजू देवी उर्फ रज्जो सांसी को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री संजीव नैन (IPS) पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने जिला जयपुर पूर्व में नशीले मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु मादक पदार्थ विक्रेताओ व तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारियो को विशेष निर्देश दिये गये थे। उक्त अभियान को सफल बनाने में श्री आशाराम (RPS) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन, श्री विनय कुमार डी.एच. (IPS) सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर (पूर्व) के नेतृत्व मे थानाधिकारी श्री मुनीन्द्र सिंह पु.नि. थाना कानोता मय थाना जाप्ता के एक विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 05.11.2025 को पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व टीम को दौराने गश्त निगरानी बदमाशान जयन्ती नगर कॉलोनी ईलाका थाना कानोता जयपुर मे एक महिला श्रीमती राजू देवी उर्फ रज्जो सांसी अवैध मादक पदार्थ स्मेक बेचती हुई मिलने पर, पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता श्रीमती राजू देवी उर्फ रज्जो सांसी के कब्जे से कुल 05.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक तथा 2,59,930 /- रूपये बरामद होने पर अभियुक्ता श्रीमती राजू देवी उर्फ रज्जो को अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफतार कर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्ता श्रीमती राजू देवी उर्फ रज्जो ने अवैध मादक पदार्थ स्मेक अपनी बहिन कोमल सांसी से कय करना बताया है। वांछित अभियुक्ता कोमल की तलाश व मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त में संलिप्त अन्य आरोपियो के बारे में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।





