चंडीगढ

*बापूधाम में पहली बार माताजी मुक्ति फाउंडेशन ने किया छठ पूजा का भव्य आयोजन*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । माताजी मुक्ति फाउंडेशन द्वारा बापूधाम कॉलोनी में पहली बार छठ पूजा का भव्य आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल यादव, तथा सनी औलख और विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फाउंडेशन के प्रतिनिधि गोपाल अत्री ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में रवि ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष का विशेष सहयोग रहा, जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
गोपाल अत्री ने आगे बताया कि “यह बापूधाम में पहली बार छठ पूजा का आयोजन था, और जो कुछ कमियां इस बार रह गई हैं, उन्हें अगले वर्ष अवश्य सुधारा जाएगा।”
पूरे क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *