मनोज शर्मा, चंडीगढ़, 1 चंडीगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज जवाहर नवोदय विद्यालय, सेक्टर-25 में संपन्न हुआ। शिविर 17 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इस शिविर में एनसीसी के सीनियर और जूनियर विंग के 332 कैडेटों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण,गैर-सैन्य प्रशिक्षण,व्याख्यान और प्रदर्शन,राइफल फायरिंग,भ्रमण और प्रतियोगिताओं सहित कई गतिविधियाँ शामिल थीं।
विभिन्न अतिथि व्याख्यानों और प्रदर्शनों में डॉ. नीरू अत्री द्वारा मनोविज्ञान और जीवन कौशल, भारतीय दंत चिकित्सा संघ की अध्यक्ष डॉ. रोमिका वढेरा द्वारा मुख स्वच्छता,चंडीगढ़ प्रशासन के अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन, 2 चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी,चंडीगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस धामी द्वारा सहज योग ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन और स्मृति संवर्धन,एसआई राहुल भारद्वाज,एसआई जसकिरनदीप कौर और कांस्टेबल अशोक द्वारा साइबर सुरक्षा और प्लान इंटरनेशनल इंडिया चैप्टर की सुश्री फरिका मेहता द्वारा पीयर प्रेशर पर व्याख्यान शामिल थे। कैडेटों ने सेक्टर-25 स्थित शूटिंग रेंज में .22 राइफल से फायरिंग की। उन्हें पश्चिमी कमान युद्ध स्मारक एवं संग्रहालय, चंडीमंदिर और केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ),सेक्टर-30,चंडीगढ़ के भ्रमण के माध्यम से सैन्य वीरता और वैज्ञानिक कौशल से भी अवगत कराया गया।
पूरे शिविर के दौरान कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। मेधावी कैडेटों को उनके प्रयासों और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
शिविर के दौरान,मीडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और भारतीय मीडिया केंद्र हरियाणा तथा हरियाणा के कॉलेजों की छात्राओं के एक समूह ने 24 अक्टूबर को “एक दीया देश के नाम” कार्यक्रम भी आयोजित किया। शिविर के एनसीसी कैडेट्स ने चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित एक गैर-सरकारी संगठन,सहायता चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से सुखना झील पर कैंसर और नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया।
इस शिविर में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य और उप-प्राचार्य का सहयोग रहा। शिविर के लिए चिकित्सा कवर सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सेक्टर-16,चंडीगढ़ द्वारा प्रदान किया गया।





