चंडीगढ

*शान्तिबन स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई दीपावली*

मनोज शर्मा, चंडीगढ़ । जिला मोहाली स्थित श्री सिद्ध पीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, शान्तिबन ,खिज्राबाद में इस वर्ष दीपावली का पर्व श्रद्धा,भक्ति और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर को दीपों, रंग-बिरंगी लाइटों और पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन कर दीप प्रज्वलित किए और सुख,समृद्धि व मंगल की कामना की।
पीठाधीश्वर एवं संस्थापक महंत कमल गिरी जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ और आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात भक्तों ने भक्ति गीतों के माध्यम से प्रभु श्री हनुमान जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धार्मिक माहौल में दीपोत्सव का आनंद लिया।
मंदिर की महंत पलक गिरी जी ने सभी भक्तों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपोत्सव अंधकार पर प्रकाश और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस पावन अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता करें और समाज में प्रेम, एकता व सद्भाव का संदेश फैलाएं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *