साईबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर ने गुमशुदा मोबाईल लौटाकर दीपावली पर पिडितों को दी खुशियों की सौगात
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में बढती चोरी/गुमशुदा मोबाईल की वारदातों को मध्यनजर रखते हुए साईबर पुलिस थाना की टीम ने आसुचना संकलित कर CEIR portal के माध्यम से चोरी / गुमशुदा मोबाईलो को ट्रेस कर प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री सोनचन्द वर्मा आरपीएस थाना प्रभारी के नेतृत्व में साईबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा मोबाइल बरामद किये गए। जिस पर साईबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर के द्वारा विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान- मोबाईल ” के तहत गुमशुदा मोबाईल को सर्च करने के लिये थानाधिकारी साईबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर के निर्देशन में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा गुमशुदा मोबाईलो को CEIR पोर्टल एवं मोबाईल सेवा प्रदाता कम्पनियों से व दूरसंचार विभाग से तकनिकि सुचना प्राप्त कर राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर चल रहे गुमशुदा मोबाईलो को ट्रेस कर 70 मोबाईल बरामद किये गये। बरामद किये गये मोबाईलो की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये तक है।
बरामद-शुदा मोबाईल बुजुर्ग, महिलाओं मजदुरी करने वाले, खेती करने वाले, पढने वाले विद्यार्थियो व सरकारी प्राईवेट कर्मचारीयों के थे इन्हे इनके मोबाईल साईबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर द्वारा पुनः वापस दिलवाये जाने पर इनके चेहरे पर फिर से खुशी दिखाई दी।





