उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ” के अवार्ड से सम्मानित
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुकवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ” के अवार्ड से सम्मानित किया। सितम्बर माह 2025 का “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ” पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्हित श्री सुमनेश कानि० ने पुलिस थाना खोह नागोरियान क्षेत्र के जेडीए पार्क की झाड़ियों के बीच छोड़े गये मृतक जगदीश नारायण के ब्लाईन्ड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी विजेन्द्र बसवाल को गिरफ्तार कराने व एक विधि से संघर्षरत् नाबालिग बालक को निरूद्ध करवाने, घंटनास्थल पर साध्य संकलन करवाने आदि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जिला पश्चिम के श्री बाबूलाल ने पुलिस थाना भांकरोटा क्षेत्र में सितंबर में रात्रि अज्ञात चोर मन्दिर के शीशे को तोडकर 400 वर्षों से भी अधिक पुराना मन्दिर में से राधागोविंद जी, व लडडू गोपाल जी की मुर्तिया, लगभग 11-12 किलो चांदी के छत्र, मन्दिर की अलमारी में रखे नगद 85000 रुपये, दानपात्र में से लगभग 2 लाख रुपये की चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर वारदात करने वाले मुल्जिम कुन्दन मल्ला, अनिल मल्ला, रघुवीर मल्ला, हाकिम मल्ला को गिरफ्तार कर मुल्जिमानो के कब्जे से भगवान की मूर्तिया व बहुमुल्य रूपयो के भगवान के आभुषण व दान-पात्र मे रखे पैसे बरामद किया गया है तथा घटना को कारित करने में उपयोग में लिए गए वाहन ट्रक को जप्त करवाने एवं वारदात को खोलने में अहम भूमिका निभायी।
जिला उत्तर के श्री मुकेश चन्द कानि० पुलिस थाना विद्याधर नग्र ने शातिर वाहन चोर मोहम्मद शाहिद कुरेशी उर्फ शानू को गिरफ्तार कर करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा कर मुल्जिम के कब्जे से 07 मोटरसाईकिलें बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
जिला दक्षिण के श्री मुकेश कानि. पुलिस थाना, विधायकपुरी ने थाने में दर्ज मुकदमें में 10,000 हजार के ईनामी बदमाश को फोटो के आधार पर विभिन्न कच्ची बस्तियों मे दबिश देकर जोरहाट आसाम में, असमिया भाषा न आने पर भी, जोरहाट में मौजूद राजस्थानियों से सम्पर्क बनाकर उनकी सहायता से भाषायी बाध्यता को दूर कर, अथक प्रयास कर गिरफ्तार करने का महत्वपूर्ण काम किया। श्री धर्मवीर कानि० यातायात शाखा दक्षिण ने वीटी रोड न्यू सांगानेर रोड पर तैनात रहते हुये भारी बरसात के दौरान आमजन को सुगम यातायात प्रदान करने व यातायात को सुगम संचालन में देर रात्री तक ड्यूटी कड़ी मेहनत व लगन से किया है।





