देशी विदेशी पर्यटकों की सुरक्षार्थ अवैध गाईड (लपकों) के विरुद्ध पर्यटन थाने की प्रभावी कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस थाना पर्यटक आयुक्तालय जयपुर द्वारा अवैध गाईडों के विरुद्द पुरानी विधानसभा के सामने आमेर रोड जयपुर पर कार्यवाही करते हुये कुल 01 लपका (गाईड) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा ने बताया कि राजस्थान में भ्रमणार्थ आने वाले देशी / विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद जयपुर शहर है। आगामी त्यौहारों, दिपावली, नववर्ष आदि की छुट्टियों में भारी तादाद में पर्यटक आने के कारण उनकी सुरक्षार्थ एवं सुगम पर्यटन व्यवस्था करने एवं अवैध गाईडों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम उत्तर श्री दुर्ग सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक जयपुर उत्तर श्री पीयूष कविया को निर्देश प्रदान किये गये। निर्देशों की पालना में श्री हरिओम सिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा जयपुर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के आसपास डिकॉय आपरेशन कर 01 अवैध गाईड (लपका) के विरुद्द राजस्थान पर्यटन व्यवसाय (सुकरकरण और विनियमन) अधिनियम 2010 (संशोधन) अधिनियम 2021 के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई। अब तक उक्त अभियान के दौरान 13 अवैध गाईड्स (लपकों) की जा चुकी है। पर्यटन पुलिस थाना द्वारा पर्यटकों की सुरक्षार्थ एवं सुगम पर्यटन के मध्यनजर अवैध गाईड्स (लपकों) के विरुद्द अभियान निरन्तर जारी रहेगा।





