राजस्थान

खासाकोठी पुलिया के नीचे रात्रि नाकाबंदी तोडकर भागे नशा शराब में मदहोश कार सवार तीन शक्सान को डिटेन कर गिरफतार कर वाहन को किया जप्त

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर में रात्रिकालीन नाकाबंदी में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग हेतू श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री बीजू जार्ज जोसफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) महोदय आयुक्तालय जयपुर श्री मनीष अग्रवाल द्वारा समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्तगण व थानाधिकारीयों को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग व सतत निगरानी रखने हेतू निर्देश दिये गये जिस कम में श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं श्री धर्मवीर सिहं सहायक पुलिस आयुक्त सदर जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में श्री माधोसिहं पुलिस निरीक्षक धानाधिकारी पुलिस थाना सिंधीकैम्प जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में दिनांक 09.10.2025 को खासाकोठी पुलिया के नीचे रात्रिकालीन नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी दौराने नाकाबंदी एक वाहन संख्या आरजे 23 सीसी 3652 का चालक डिवाईडर को टक्कर मारकर नाकाबन्दी तोङ कर भग गया जिस पर उक्त वाहन को नाकाबन्दी कर कार में सवार शक्सान 1. पुष्पेन्द्र कुमार 2. रविन्द्र कुमार 3. देशराज को डिटेन किया गया तीनों शक्सानों ने अत्यधिक शराब का सेवन कर रखा था जिनको धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया एवं वाहन कार नं. आरजे 23 सीसी 3652 को घारा 185, 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *