एनडीपीएस एक्ट के दर्ज प्रकरण में वांछित दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर को भी किया जप्त
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 19/07/2025 को नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये महला में नाकाबंदी कर एक ब्लैक स्कोर्पियो कार नंबर RJ 14 UK 8817 से 02 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर दो नशा कारोबारियों रामनारायण पुत्र लालाराम निवासी ठिकरीया कला थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन व रवि पुत्र भंवराराम निवासी पिपराली थाना नावां जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ में परिवहन स्कोर्पियो कार को जप्त किया गया था। दोनों आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना मौखमपुरा पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसमें थानाधिकारी जोबनेर श्री सुहेल उप निरीक्षक द्वारा अनुसंधान किया जाकर दिनांक 31.07.2025 को तीसरे आरोपी सुरेन्द्र जाट को भी गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में शेष रहे मुल्जिमानों कि तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां व वृत्ताधिकारी वृत्त जोबनेर श्रीमती प्रियंका वैष्णव के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी जोबनेर श्री सुहैल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए फरार चल रहे आरोपी महेन्द्र ताखर व पवन कासोटीया उर्फ बच्चा उर्फ छोटु को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपियों के कब्जे से अवैध गांजा परिवहन में काम में लिया गया वाहन कन्टेनर नंबर RJ 23 GC 3778 को भी जप्त किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।





