जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 29.09.2025 को पुलिस थाना माणकचौक जयपुर उत्तर के क्षेत्र मे एक ज्वैलरी शॉप पर लूट के इरादे से आए चार बदमाशो ने ज्वैलरी शॉप के मालिक पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला किया व मौके से भाग गए थे। जिसके संबंध में पुलिस थाना माणकचौक जयपुर उत्तर पर अभियोग दर्ज कर उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु मन पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा आईपीएस के सुपर विजन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर प्रथम) डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित आरपीएस एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त माणकचौक श्री पियुष कविया आरपीएस के निर्देशन में श्री राकेश ख्यालिया पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना माणकचौक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 29.09.2025 को पुलिस थाना माणकचौक जयपुर उत्तर परिवादी ने एक रिपोर्ट पेश की कि उसकी ज्वैलरी शॉप पर करीब 7.40 पीएम पर दो व्यक्ति आए जिन्होने चांदी का सामान खरीदने की बात कही। जिस पर परिवादी द्वारा उन्हे चांदी का अलग-अलग सामान दिखाया फिर थोडी देरे बाद दोनो मे से एक व्यक्ति सीढीयो से बाहर गया और अपने साथ दो अन्य व्यक्तियो को भी ले आया। उक्त चारो व्यक्तियो ने थोडी देर तक सामान को देखा व अचानक से परिवादी को चाकू दिखाकर धमकाया व चांदी का सामान समेटने लगे। जब परिवादी द्वारा उनका विरोध किया गया तो उक्त व्यक्तियो ने परिवादी पर चाकू से जानलेवा हमला किया जिस कारण परिवादी को गहरी चोट आई। परिवादी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोगो द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया गया तो उनके उपर भी आरोपियो द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद दुकानदारो के इकठ्ठा होने व उनके विरोध को देख कर चारो आरोपी लूट का सामान वही छोड कर मौके से भाग गए। जिसके संबंध में पुलिस थाना माणकचौक जयपुर उत्तर पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के दौरान वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियो आने व जाने के रास्ते के लगभग 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, मुखबीर व आमजन से आसूचना संकलन कर आरोपियो को एक घंटे पहचान कर चिन्हित कर लिया गया तथा आरोपियो को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु अलग अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। जिनके द्वारा वारदात के बाद अपराधियो के संभावित आश्रय स्थलो पर पुलिस टीम के द्वारा दबिश दी गई। जिसके दौरान अपराधियो ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया जिसमे उंचाई से कूदने व गिरने के कारण जख्मी होने पर अपराधियो को एसएमएस अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया व मूल्जिमो के उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिलने पर मुल्जिमो से पुछताछ की जाकर मुल्जिमो को बापर्दा गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में प्रयुक्त चाकू व वाहन को बरामद किय गया। एफएसएल टीम व एमओबी टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। गिरफ्तारशुदा अपराधियो की चश्मदीद गवाहो से शिनाख्तगी परेड करवाई जावेगी। गिरफ्तारशुदा अपराधियो से विस्तृत अनुसंधान जारी है।





