जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री संजीव नैन (भा.पु.से.) पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने बताया कि जयपुर शहर में सार्वजनिक स्थानो एवं घरों में दिन व रात में बढती चोरी व नकबजनी की वारदातों के मध्यजनर सभी थानाधिकारियों को चोरी की बढ़ती वारदातों पर रोकथाम एवं खुलासा कर चोरों को तलाश करने एवं सघन गश्त करने के सख्त निर्देश फरमाये थे। दिनांक 28.09.2025 को परिवादी श्री फारूख पुत्र श्री शरीफ ने मेरी दिनाकं 26/09/2025 रात को 11.50 पीएम पर मेरी मोटरसाईकिल RJ-14-KP-5030 HF100 मॉडल 2021 जो मेने आज आजाद नगर मस्जिद के वहां खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया था मने उस समय 100 नम्बर पर उक्त मोटरसाईकिल चोरी की सूचना दी थी। मेरी मोटरसाईकिल के इंजन नम्बर HA11ERM4F08064,चेचिस नम्बर MBLAC043M4F08128 श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरी मोटरसाईकिल की एफआईआर दर्ज करने की कृपया करे मेने काफी तलाश की नहीं मिली आदि पर अभियोग संख्या 225/2025 धारा 303 (2) भारतीय न्याय सहिंता 2023 में पंजीबद्ध कर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारंभ की गई। प्रकरण की गम्भीरता को मध्य नजर रखते हुए एवं चोरी की वारदातों पर रोकथाम एवं खुलामा करने हेतु श्री आशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन में सुश्री लक्ष्मी सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शनगर के निकट सुपरविजन में श्री अरूण कुमार पु०नि०,थानाधिकारी, पु थाना ट्रांसपोर्टनगर,जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाने परं श्री कैलाशचन्द स.उ.नि. व श्री सोहन सिंह कानि. 611 श्री मौहम्मद शाहिद कानि.2660 श्री मनोज कुमार कानि 9455,श्री नरेन्द्र कुमार कानि. की टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा प्रकरण हाजा की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुये घटना स्थल पर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज तथा चोरो के आने व जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फूटेज चैक किया गया व मुखबिर खास की सूचना तथा पूर्व के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की जाकर सदिग्धं मोहम्मद अमन पुत्र श्री मोहम्मद अयुब जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी म. न. 23 करीम नगर विस्तार जगतपुरा रोड थाना खो नागोरियान जयपुर को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गयी तो प्रकरण हाजा मे चोरी गया दुपहिया वाहन मोटरसाईकिल को चोरी करना स्वीकार किया है। मुल्जिम पुलिस अभिरक्षा मे चल रहा है। मुल्जिम से पुछताछ जारी है। जिससे थाना क्षेत्र एवं अन्य थानाजात की अन्य वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।





