मनोज शर्मा,पंचकूला। सेक्टर -27 (माधव नगर) में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिले भर में ऐसे कुल 18 शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सलिल अग्रवाल,मुख्य वक्ता सह प्रांत मुख्य मार्ग प्रमुख राजबीर और विभाग संघचालक रमाकांत मंच पर उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता राजबीर ने अपने संबोधन में संघ की स्थापना से लेकर अब तक की संघर्ष यात्रा,अनुशासन,संगठन के विभिन्न विभागों और भारत के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने विजयादशमी 2026 तक होने वाले संघ शताब्दी वर्ष की तैयारियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
राजबीर ने पंच परिवर्तन और स्वयंसेवकों की तत्परता को समाज की वास्तविक शक्ति बताते हुए कहा कि शताब्दी वर्ष पर जारी होने वाले संघ के डाक टिकट और स्मारक सिक्के गौरव के प्रतीक होंगे। उन्होंने कहा कि संघ पूरी शक्ति के साथ राष्ट्र सेवा को समर्पित संगठन है और यह समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।





