राजस्थान

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साईबर शिल्ड अभियान को जारी रखते हुए जयपुर पश्चिम पुलिस की कार्यवाही जारी

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर शिल्ड अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) श्री हनुमान प्रसाद आई.पी.एस. के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर (पश्चिम) श्री आलोक सिंघल आरपीएस के सुपरविजन में वैशाली नगर एसीपी श्री आलोक गौतम आरपीएस व साईबर सैल प्रभारी श्री हरिराम जाखड़ आरपीएस व साईबर सैल टीम, तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के अथक प्रयासों से आयुक्तालय जयपुर के जिला जयपुर पश्चिम में साईबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना वैशाली नगर थाने मे 1 मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपीयो को गिरफतार किया गया। श्रीमान महानिदेशक पुलिस साईबर क्राईम एससीआरबी एंव तकनीकी सेवाए राजस्थान जयपुर के द्वारा साईबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना वैशाली नगर क्षेत्र में तीन आरोपियो को गिरफतार किया गया बाद पूछताछ पर एक आरोपी ने फेसबुक व इन्टाग्राम पर एड देखा की अपने अकाउन्ट से पैसे 5000 हजार से 7000 रूप्ये कमाये जहा पर उसकी बातचीत शाहरूख खान से हुई जहा उसे शाहरूख खान ने 5000 हजार रूप्ये का लालच दिया और उसे मंहगे होटल व रेव पार्टी कराने के का लालच दिया गया जयपुर मे इसकी मुलाकात आर्यन मीणा व शाहरूख खान मिले जहा वैशाली नगर में होटल मे मिले जहा वह अकाउन्ट का सौदा कर रहे थे जहाँ से उक्त आरोपियो को गिरफतार किया गया वहा आरोपीयो के पास 2 चैक बुक बुक और 2 बैंक पास बुक 3 एटीएम कार्ड व 2 मोबाईल 1 आईपेड मिले आरोपियो के द्वारा काफी खाते बेचे गये है जिनका अनुसधान जारी है। 1. आर्यन मीणा 2. त्रषभ रोका 3, शाहरूख खान के द्वारा लोगो से खाता खरीद कर अन्य साईबर काईम करने वालो को उपलब्ध करवाकर लाभ प्राप्त करना जुर्म धारा 318 (4) 316(2) बी.एन.एस. का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *