गरियाबंद में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा भव्य रास-गरबा गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर

गरियाबंद _ श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति गांधी मैदान के तत्वावधान में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भव्य रास-गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा आयोजन को लेकर गांधी मैदान में तैयारियां तेज हो चुकी हैं इसे लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। ज्ञात हो कि आयोजन को लेकर यह लगातार चौथा वर्ष है इधर गरबा महोत्सव से पहले स्थानीय महिलाओं और बच्चों को मंगल भवन में प्रतिदिन गरबा का अभ्यास कराया जा रहा है। यहां उन्हें गरबा की विभिन्न विधाओं पारंपरिक ताल और नृत्य की बारीकियां सिखाई जा रही हैं रोजाना प्रेक्टिस में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं पहुंच रही है इसी से उत्साह झलक रहा है।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष विनय दासवानी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया भी जारी है जिसमें अब तक 600 से अधिक लोगों ने नाम दर्ज करा लिया है उन्होंने आगे यह भी बताया कि आयोजन के दौरान प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा इसके साथ ही अंतिम दिन विजेताओं पर विशेष पुरस्कारों की बौछार होगी प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है चार दिवसीय गरबा के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार और इंफ्लूसर धनेश साहू प्रकाश अवस्थी इशिका यादव हर्षाली चौहान इशिका वादवानी भी शामिल होंगे





