- कठूमर (अशोक भारद्वाज):- अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के गांव मीणा का बास तिगरिया में बुधवार को खेत की डोल के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हो गई। फायरिंग में 65 वर्षीय किशोर पुत्र रेवड़ा घायल हो गए। गोली उनके सिर से आंख के ऊपर छूकर निकल गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल किशोर ने बताया कि उनका खेत लोकेश के खेत के पास है। दो दिन पहले लोकेश ने उनके खेत की डोल पर हल चला दिया था। इसको लेकर उन्होंने लोकेश से उलाहना किया था। आरोप है कि इसी रंजिश में बुधवार शाम लोकेश करीब 15 लोगों के साथ उनके घर आ धमका। आरोपियों ने घर में घुसकर पथराव किया और छत पर चढ़कर तीन राउंड फायरिंग की।
हमलावरों में सचिन पुत्र लोकेश,रिंकू पुत्र लोकेश, ऋतिक पुत्र रामावतार सहित एक दर्जन लोग शामिल बताए गए ।