छत्तीसगढ़

ग्राम हाटमहुआ कोदोपाली में देव दशहरा का भव्य आयोजन बारिश के बावजूद उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम

गरियाबंद _ग्राम हाटमहुआ (कोदोपाली) में 12 गांव के लोग मिलकर देव दशहरा का आयोजन किये, जिसमें बूढ़ाराजा का पूजा पाठ सम्पन्न हुआ कल से लगातार हो रही तेज बारिश के बावजूद आस्था की ज्योति बिल्कुल डगमगाई नहीं बल्कि हजारों की संख्या में लोग उमड़कर श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हुए।

यह कार्यक्रम वर्षों से गांव में परंपरा के रूप में चलता आ रहा है ओड़िसा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और बूढ़ाराजा का पूजन-अर्चन करते हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य संजय नेताम भी विशेष रूप से शामिल हुए और पूजा-पाठ कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

नेताम ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का भी अद्भुत उदाहरण है।

देव दशहरा पर्व में भुंजिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष ग्वाल सिंह सोरी, जिलाध्यक्ष देवलाल मरकाम, जगदेव राम नेताम, रितो राम पुजारी, राजाराम नेताम, अदरु राम ठाकुर, गणेश राम मरकाम, छबिराम सोरी, पूरण सिंह दीवान, देवलाल बैगा, ज्ञान सिंह राजपति, जगत राम नेताम, रामेश्वर मरकाम, उज्जल मरकाम, श्याम लाल सोरी, कुंजलाल ठाकुर, मूलसिंह ठाकुर, अरुण ठाकुर सरपंच लोहारी, नाथूराम नेताम, ख़िरसिंह नेताम, माखन नेताम, पदोराम नेताम, दशरथ नेताम, सुखेराम मरकाम, ब्रम्हा नाइक, जगनू राम नेताम, खेमा राम नेताम, जागेश्वर नेताम, दशरथ नेताम, संतोष मरकाम, कनस नेताम सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *