छत्तीसगढ़

भाजपा स्थापना दिवस और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर गरियाबंद जिला भाजपा की बैठक संपन्न

गरियाबंद_भारतीय जनता पार्टी जिला गरियाबंद की संगठनात्मक बैठक 4 अप्रैल को जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में भाजपा स्थापना दिवस (6 अप्रैल) और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती के अवसर पर मंडल और बूथ स्तर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी है इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने की मुख्य वक्ता के रूप में एपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज शामिल हुए बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस दौरान अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर सभी मंडलों और बूथों पर कार्यकर्ता ध्वजारोहण करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करें। स्थापना दिवस को सेवा और संकल्प के रूप में मनाते हुए गरीबों को भोजन वितरण, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे विशेष कार्यक्रम चलाए जाए। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता को बाबा साहब के विचारों का प्रचार-प्रसार करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संगोष्ठियों और प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाए इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने जो सपना देखा था, भाजपा उसकी सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विधायक रोहित साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के भाव के साथ सबका साथ सबका विकास के संकल्पों को पूरा करने अपने स्थापना काल से ही प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है जो जनसेवा की एक अनवरत यात्रा है। कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचाना है इसके पहले जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव का अवसर है। 6 अप्रैल को जिले के सभी मंडलों और बूथों पर ध्वजारोहण करें। इस दौरान बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रमों की तैयारी समयबद्ध ढंग से पूरी करें और अधिक से अधिक आमजन को जोड़ें इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने किया। प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह हुंदल, मुरलीधर सिन्हा, अनूप भोसले, मिलेश्वरी साहू, हलमन ध्रुवा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, जितेंद्र सोनकर, चंद्रशेखर साहू, गुरुनारायण तिवारी, कमल सिन्हा, मनीष हरित, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, राधेश्याम सोनवानी, सागर मयाणी, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, रिकेश साहू, खोमन चंद्राकर, गोपी ध्रुव, भोजराम सिन्हा, भगवानों बेहरा, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, उपाध्यक्ष लेखराम साहू, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चर्तुवेदी, देशबंधु नायक, पार्षद रेणुका साहू, पुष्पा साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *