महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज के हरनामपुर चौराहा निवासी किसान को पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत गौरव प्रतिभा विभूषण का सम्मान मिलने पर मंगलवार को नपं अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने सम्मानित किया।
हरनामपुर चौराहा निवासी किसान सिद्धेश्वर चौरसिया ने अपने घर के पीछे खाली भूमि में विभिन्न पौधा लगा कर लोगों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे है।
सिद्धेश्वर ने तिल का बीज बोया जिनमें एक पौधा नौ फिट का हुआ जिसके लिए स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल की तरफ से भारत गौरव प्रतिभा विभूषण सम्मान मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल द्वारा किसान को माला पहना कर व अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि किसान सिद्धेश्वर ने देश में अपना रिकॉर्ड कायम किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर सभासद जेपी गौंड, झीनक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, अनूप चौरसिया, राजन चौरसिया, जितेंद्र कुमार, शिवप्रसाद चौरसिया, झिनक चौधरी सहित अन्य ने बधाई दिया।





