गजसिंहपुर,(यश कुमार)। नवरात्रों की प्रथम संध्या पर श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब गजसिंहपुर द्वारा आयोजित रामलीला में श्रीराम और माता सीता के विवाह प्रसंग का दिव्य मंचन किया गया भक्तिमय वातावरण, भावपूर्ण संवादों और पारंपरिक संगीत के साथ यह आयोजन नगरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव बन गया कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती से हुई जिसमें नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि नरेश कुमार जाजू (व्यवसायी एवं व्यापार मंडल कार्यकारिणी सदस्य), महेश कुमार मंगल (कोषाध्यक्ष, व्यापार मंडल) और मनोज कुमार मीना (स्टेशन मास्टर, एसएम रेलवे ) शामिल हुए रामलीला मंचन में निभाई गई प्रमुख भूमिकाएं दर्शकों की विशेष सराहना प्राप्त करती रहीं श्रीराम की भूमिका में बालकिशन गिरधर, सीता के रूप में गोपी राम राठौड़, लक्ष्मण के रूप में दिनेश शर्मा, भरत की भूमिका में दीपांशु काठपाल, शत्रुघ्न के रूप में ओम जुनेजा, दशरथ बने भगवाना राम भाटी, राजा जनक की भूमिका में भजन लाल शर्मा और माता सुनयना का अभिनय सतीश वधवा ने किया राम बारात, जयमाल, विवाह एवं विदाई जैसे दृश्य इतने भावप्रवण और श्रद्धामय थे कि कई दर्शकों की आंखें नम हो गईं मंचन की भव्यता, कलाकारों की भाव-भंगिमाएं, पारंपरिक परिधान व वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि ने आयोजन को एक आध्यात्मिक अनुभूति में परिवर्तित कर दिया महेश कुमार मंगल ने मंच से क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीला जैसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखते हैं बल्कि समाज को एकता और सद्भाव का संदेश भी देते हैं आयोजन के अंत में जय श्री राम के जयघोष से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा ।





