महराजगंज (एके जायसवाल)। बृजमनगंज के सौरहा में उपद्रवी तत्वों द्वारा गांवों में झूठा चोर का अफवाह फैलाकर गांव के व्यक्ति को पीटने व शांति भंग करने का प्रयास में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो युवकों को गिरफ्तार किया।
रविवार की रात्रि लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत सौरहा खास में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा चोर की अफवाह फैलाकर गांव के ही अंगद पुत्र उमापति जो शौच के लिए अपने खेत में गया था उसे मारपीट दिया।
जब उसके स्वजन उपद्रवी युवकों से पूछने गए तो उन लोगों द्वारा स्वजनों को भी गाली देते हुए पुनः मारने की धमकी दी गई। पीड़ित उमापति की तहरीर पर अफवाह फैलाकर मार पीट करने वाले उपद्रवी सचिन व जतन व दो अन्य अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले दो उपद्रवी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। तथा आगे भी इस प्रकार का अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।





