राजस्थान

श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब के मंच पर सीता स्वयंवर का शानदार मंचन

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे में आयोजित रामलीला के दौरान सीता स्वयंवर का जीवंत मंचन हुआ जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस दौरान श्रीराम और सीता के विवाह की कहानी ने दर्शकों को धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं से भर दिया सीता स्वयंवर के दृश्य में जहां भगवान श्रीराम ने धनुष तोड़कर सीता के साथ अपने विवाह का वचन लिया वहीं यह पल राम और सीता के अपार प्रेम और भाग्य का प्रतीक बन गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हरजीत मिगलानी जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, पार्षद शेर सिंह जांगिड़ और दीपक कामरा व्यवस्थापक विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कार्यक्रम की सराहना की और आयोजकों को बधाई दी कार्यक्रम के दौरान राम की भूमिका बालकिशन गिरधर, लक्ष्मण  की भूमिका दिनेश शर्मा, सीता की भूमिका गोपी राम राठौड़, रावण की भूमिका तिलक शर्मा, और अन्य पात्रों की अदाकारी ने समूचे आयोजन को जीवंत बना दिया  परशुराम का किरदार मोनू पाठक ने निभाया जबकि बाणासुर के रूप में गोपाल राम और मुर्खानंद के रूप में ललित काठपाल ने अपनी भूमिका में जान डाल दी इसके अलावा कार्यक्रम में राजकुमारों की भूमिका तन्मय वधवा और समर कामरा ने निभाई वहीं दुकानदारों की भूमिका में मनोज कामरा और संजय जुनेजा ने भी अपने अभिनय का प्रभावी प्रदर्शन किया रामलीला का यह मंचन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था बल्कि यह एकता, भाईचारे और संस्कृति के संवर्धन का भी प्रतीक बन गया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *