कुरुक्षेत्र, 21 सितंबर। सांसद नवीन जिन्दल आज पिपली स्थित मिनी जू पहुंचे और वहां का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने जू में रखे गए विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को करीब से देखा और उनकी देखभाल, खानपान एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद नवीन जिन्दल ने मिनी जू के अधिकारियों और कर्मचारियों से अलग-अलग पहलुओं पर गहन चर्चा की और भविष्य में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए।
इस दौरे के दौरान सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि यह मिनी जू मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने का भी माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों से जानवरों के भोजन की गुणवत्ता, व्यवहार, पर्यटकों को जानवरों की विजिबिलिटी, स्वास्थ्य जांच, इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और प्रजनन संबंधी प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रजनन के समय हेरिडिटी चार्ट का सही अध्ययन किया जाए ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें।
सांसद नवीन जिंदल ने जू के बुनियादी ढांचे की स्थिति पर भी चर्चा की। इसमें पुरानी इमारतों के सुधार, पार्किंग की सुविधा, अंदर घूमने के रास्तों का सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने जू में टिकट व्यवस्था, टॉयलेट, जल संरक्षण तकनीक, विशेषज्ञों की सलाह, और प्रांगण में हरियाली बढ़ाने के विषय में भी सुझाव दिए। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जू की खाली जमीन का सदुपयोग कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए ताकि आने वाले समय में यह क्षेत्र और अधिक हरा भरा और पर्यावरण अनुकूल बने।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि पिपली मिनी जू को हरियाणा ही नहीं, पूरे उत्तर भारत का एक आकर्षक और आधुनिक पर्यटन स्थल बनाने के प्रयास किये जाएंगे । इसके लिए आवश्यक संसाधनों और तकनीकी सहयोग को उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सांसद नवीन जिन्दल ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इसके अतिरिक्त, सांसद नवीन जिंदल ने जू की आय बढ़ाने के लिए सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर एक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को यहां आने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस दौरे के दौरान सांसद नवीन जिंदल ने हाइना के दो नवजात बच्चों को कर्ण और विकर्ण नाम भी दिए। इस अवसर पर मिनी जू के अधिकारियों ने जू के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण करने और इसे आकर्षक बनाने के लिए भी बातचीत की। उन्होंने भविष्य की योजनाओं में जंगल सफारी की तर्ज पर नई पहल करने पर भी चर्चा की, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। सांसद नवीन जिन्दल ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जू की आवश्यकताओं और सुधार कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात कर बजट का विशेष प्रावधान करवाने के प्रयास किए जाएंगे।






