सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) आयुक्तालय जयपुर द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ थाना सदर जयपुर में कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी, नकबजनी एवं अन्य चोरी की बढती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए में क्राइम ब्रांच की सीएसटी को आसूचना संकलित कर वाहन चोरों के विरूद्ध प्रनावी कार्यवाही हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एव नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध पुलिस थाना सदर जयपुर (पश्चिम) में कार्यवाही कर शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 27.08.2025 को परिवादी श्री ओमप्रकाश खीची पुत्र श्री मक्खन सिह जाति राजपुत, उम्र 47 साल निवासी 68 सेन कॉलोनी प्रेम नगर पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर ने दर्ज कराया कि दिनांक 25.08.2025 को समय 11 बजे मेरी मोटरसाइकील होण्डा स्पलेण्डर नंबर RJ14 VH 1378 सैशन कोर्ट बनीपार्क जयपुर के गेट नं. 03 की अधिवक्ता पार्किंग में खडी की थी, जिसे 08.30 पी.एम. के आसपास देखी तो नहीं मिली जिसको अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।





