गणेशोत्सव में दिव्यांग बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति ने जीता दिल लोक कल्याण समिति वार्ड क्रमांक 1 और 2 बना भाईचारे और उत्साह का केंद्र
गरियाबंद _शिव दुर्गा चौक वार्ड क्रमांक 1 और 2 में लोक कल्याण समिति द्वारा आयोजित गणेशोत्सव इस वर्ष भी पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है प्रतिदिन को एक त्योहार की तरह मनाते हुए समिति द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम रामायण पाठ ड्राइंग प्रतियोगिता, संगीत और मास्टर शेफ जैसे कार्यक्रमों ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया है।
लेकिन इस बार का मुख्य आकर्षण रहा राजिम के सक्षम विद्यालय से आए दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर जैसे ही इन बच्चों ने भजन और गीत प्रस्तुत किए पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा उनके आत्मविश्वास, मधुर स्वर और मनमोहक प्रस्तुति ने हर किसी का दिल जीत लिया उपस्थित लोग कहते रहे कि इन बच्चों में गजब की कला और उत्साह है, जिसने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय और भावुक बना दिया।
समिति सदस्य ललित साहू ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि
“दिव्यांग बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और भावनाओं के साथ अपनी प्रस्तुति दी, वह किसी के लिए भी प्रेरणा है। उनके भजन और गीत सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया सच कहा जाए तो बप्पा के दरबार में यह कार्यक्रम अविस्मरणीय बन गया।”
कार्यक्रम का संचालन श्री पी.के. सिंह ने किया इस दौरान समिति के सक्रिय सदस्य आशीष सिंह, स्नेहा सिंह, शांति तिवारी, जीतू, रमा उपाध्याय, आकांक्षा, आदित्य, प्रकाश लांबे, प्रीति लांबे, ललित, सोनी साहू, तरुण यादव, लता यादव, मीतांजलि पात्र, विजय सिन्हा, रिंकू मोहरे और शालू मोहरे ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समिति की सोच और समर्पण से वार्ड क्रमांक 1 और 2 की अलग पहचान बनी है यहां गणेशोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज को जोड़ने और दिव्यांग बच्चों जैसे खास वर्ग को मंच देने का अद्भुत उदाहरण बन चुका है।