राजस्थान

आठ केवाइडी में पायनियर कंपनी के बीज प्रबंधन और मैराथन दौड़ का आयोजन

खाजूवाला रामलाल लावा ग्राम पंचायत आठ केवाइडी में पायनियर कंपनी की तरफ से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । स्थानीय निवासी नेनू राम मेघवाल ने बताया की राजकीय विद्यालय में पायनियर कंपनी की तरफ से प्रतिनिधि प्रदीप सहारण खाजूवाला से एवं बीकानेर से योगेंद्र यादव ने सरसों बीज के उन्नत किस्म के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक उत्तम कृषि के बारे में बताया गया ।
किसानों को बताया की पायनियर सरसों बीज और घरेलू बीच में बहुत अंतर है । पायनियर सरसों बीज उत्पादन में अधिक है तेल मात्रा में भी अधिक है । प्रदीप सहारण ने बताया जड़ गलन रोग के बारे में और सर्दी से बचाव के बारे मे उपाय बताएं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न चको से और गांव से आए हुए किसानों ने इसमें भाग लिया ।
नाश्ते पानी की व्यवस्था थी ।
मीटिंग होने के बाद में दौड़ प्रतियोगिता हुई । जिसमें 10 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया 15 से 20 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया और 30 से 45 वर्ष के युवाओं ने इसमें भाग लिया जो प्रथम आए और दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर विजेता रहे ।उनको सरपंच प्रतिनिधि पांच केवाइडी चेनाराम गोदारा और सरपंच प्रतिनिधि आठ केवाइडी किसन मेघवाल ने प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को हेलमेट एवं पेन देकर सम्मानित किया और तीसरे स्थान पर रहने वालों को साफा एवं पेन देकर पायनियर कंपनी की तरफ से सम्मानित किया गया मीटिंग का सफल आयोजन योगेश कुमार महला द्वारा किया गया 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *