छत्तीसगढ़

सेवा पखवाड़ा के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए गरियाबंद के प्रतिनिधि

गरियाबंद _आगामी सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में गरियाबंद जिले से विधायक रोहित साहू भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर सेवापखवाड़ा की टोली के संयोजक एवं जिला महामंत्री डॉ.आशीष शर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिन्हा,गुरुनारायण तिवारी,ईश्वर साहू तथा जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके शामिल हुए।

कार्यशाला को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया,जिनमें राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास,क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय,रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष एव सांसद रूपकुमारी चौधरी पूर्व प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा तथा कार्यालय सहप्रभारी प्रीतेश गांधी शामिल रहे।

सेवा पखवाड़ा का आयोजन प्रतिवर्ष 17 सितम्बर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस) से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक विभिन्न सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाता है इस दौरान स्वच्छता अभियान,“एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण,रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य शिविर,दिव्यांगजनों व विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान,सांसद खेलकूद, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता,मोदी विकास मैराथन, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं गांधी जयंती विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यशाला उपरांत प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने गरियाबंद जिला भाजपा संगठन की मजबूती एवं बेहतर तालमेल की सराहना की। उन्होंने हाल ही में हुए पुतला दहन कार्यक्रम के सफल आयोजन की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले की भाजपा इकाई निरंतर सक्रियता और एकजुटता का परिचय दे रही है।

वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हम सभी को राष्ट्रहित में सेवा कार्यों के लिए निरंतर प्रेरणा देता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *