अमलीपदर_ ग्राम अमलीपदर में संचालित संगठन न्याय निर्माण सहयोग परिषद द्वारा एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं में पदभार सौंपा गया न्याय निर्माण सहयोग परिषद ग्राम के हित वह समाज सेवाओं के लिए सैदव तत्पर रही है
परिषद की कार्यकर्ताओं के बीच जोश और उमंग का माहौल था इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री आकाश मिश्रा जी द्वारा कि गई व कार्यकर्ताओं को समाज के प्रति आगे बढ़ाने और सदैव सेवा का भाव रखने का आश्रय सिखाया गया न्याय निर्माण सहयोग परिषद द्वारा नियुक्ति पत्र निम्न है
संरक्षक श्री विशाल मिश्रा जी
मुख्य संचालक श्री प्रियांशु सिंह ठाकुर जी
उप संचालक मो. साहिल मिर्जा जी
परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नव नियुक्त घोषित कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी गई जिसमें नितिन तिवारी, राज तिवारी, योगेश मिश्रा, प्रमोद पांडे , त्रिभुवन ताम्रकार , पुष्पराज ताम्रकार, राजू मांझी, शौर्य वाघे , रुद्र वाघे , निखिल त्रिपाठी , गीतेश पांडे, अतुल ताम्रकार, उमंग सिंहा , रौनक मिश्रा , धन्ना नागेश आदि उपस्थित रहे ।