राजस्थान

भांकरोटा थाना क्षेत्र में केशोपुरा स्थित गोपाल जी के मन्दिर से मूर्ति व छत्र चोरी की वारदात का पर्दाफाश

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया कि दिनांक 02/09/2025 को भांकरोटा पर परिवादी पं. रामस्वरुप शर्मा ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की गांव में ही लगभग 400 वर्षों से भी अधिक पुराना मन्दिर मे से मुर्तिया, चांदी के छत्र अलमारी में रखे नगद 85000 रुपये को रात में लगभग 12.47 दिनांक 2.9.25 को अज्ञात चोर मन्दिर के मुख्य दरवाजे के उपर कांच के सीसे को तोडकर उपरोक्त सभी सामान एवं मुतियो को चोरी करके ले गये जाते जाते कृष्ण जी की मुर्ति को बाहर छोडकर चले गये सभी सम्पुर्ण सोने चांदी के छत्र व नगद राशि को लेकर चले गये सुबह जब मैने मन्दिर की पूजा अर्चना करने हेतु गया तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर मे चोरी की है। अत रिपोर्ट दर्ज कर निवेदन है कि रिपोर्ट दर्जकर मन्दिर मे चोरी करने वाले व्यक्तियो को ढुंढ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही करे। जिस पर मुकदमा नम्बर 248/2025 धारा 305 (डी), 331 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 में पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर पश्चिम में दर्ज की गई। मंदिर काफी पुराना होने के कारण आसपास के लोगों की धार्मिक भावनाएं मंदिर से जुड़ी हुई थी। चोरी के अगले दिन जलझूलनी एकादशी होने से मंदिर के ठाकुर जी नगर भ्रमण का दिन तय होता है। चोरों का इस प्रकार से मंदिर से मूर्तियां व छत्र चोरी करके ले जाना के बाद आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए चोरों जल्द ही पकड़ कर मूर्तियां बरामद करने की चुनौती सामने थी। जिसपर मामले की गंभीरता को देखते हुयें श्री आलोक सिंघल अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में श्री हेमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त बगरू निर्देशन में श्रीम मनीष गुप्ता थानाधिकारी पुलिस थाना भोंकरोटा, श्री सुरेन्द्र सिंह उनि पुलिस थाना भांकरोटा के नेतृत्व में डीएसटी व श्री दिनेश शर्मा तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम को उचित दिशा निर्देश प्रदान कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कुन्दन सिह पुत्र श्री रामप्रसाद 2 अनिल पुत्र श्री नत्थी लाल, 3 रघुवीर सिंह पुत्र श्री केवल सिह, 4 हाकिम सिंह पुत्र श्री रामदयाल को दस्तयाब कर बाद पुछताछ मुकदमा हाजा मे गिरफतार किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *