पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर की वांछित एवं भगौडे अपराधियों के खिलाफ जारी धरपकड अभियान में कार्यवाही, आठ साल पुराने प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी गिरफतार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्री करण शर्मा IPS ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित एवं भगोड़ें अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत अधिक से अधिक वांछित अपराधियों की गिरफतारी व निस्तारण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, श्री बीजू जार्ज जोसेफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) महोदय श्री मनीष अग्रवाल द्वारा समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में मन पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा IPS के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-11) श्री बजरंग सिंह शेखावत RPS एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त कोतवाली जयपुर उत्तर श्री अनुप सिंह RPS के निर्देशन में श्री माधो सिंह पु०नि० थानाधिकारी संजय सर्किल के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान अथक प्रयास व प्रभावी कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई गिरफतारी वारंटी बुद्विप्रकाश झालानी पुत्र राधेश्याम झालानी निवासी 466, शांति नगर, एनबीसी खातीपुरा रोड जयपुर हाल म०न० 01 मॉ करणी वाटिका सिरसी रोड थाना बिन्दायिका जयपुर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त मुलजिम माननीय न्यायालय के वर्ष 2018 के प्रकरण में वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहा था। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय द्वारा वाछित एवं भगौडे अपराधियों के खिलाफ जारी धरपकड अभियान में पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर द्वारा आज दिनांक 31.08.25 को कार्यवाही करते हुये धाना पर प्राप्त विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल तीन स्थाई वांरटों का निस्तारण किया गया एवं उक्त अभियान में वांछित अपराधियों की धरपकड जारी है।