चंडीगढ

*पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में गरमाया चुनावी माहौल, स्वस्तिक गौतम ने किया नामांकन दाखिल*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के साथ ही छात्र चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं। विभिन्न छात्र संगठन अब अपने-अपने पैनल और उम्मीदवारों की घोषणा कर प्रचार में उतर आए हैं। कहीं जुलूस और बैठकों के जरिए माहौल बनाया जा रहा है तो कहीं घोषणापत्र जारी कर वादे किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से यूआईएचटीएम पर्यटन विभाग से डीआर कैंडिडेट 2025 के तौर पर स्वस्तिक गौतम ने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। चार माह से लगातार छात्रों की समस्याओं को उठाने और सक्रियता दिखाने के कारण गौतम ने कैंपस में अपनी अलग पहचान बनाई है।
11 सूत्रीय घोषणापत्र जारी
नामांकन दाखिल करने के साथ ही स्वस्तिक गौतम ने एबीवीपी के पूरे पैनल की मौजूदगी में 11 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया। इसमें कैंपस लोकतंत्र को बचाने, छात्रों की आवाज़ को मजबूत करने और विश्वविद्यालय की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने का संकल्प लिया गया है।
घोषणापत्र की प्रमुख मांगों में हाल ही में लागू गैर-लोकतांत्रिक हलफ़नामे को वापस लेना, स्थायी पुलिस तैनाती को खत्म करना और दस माह से लंबित सीनेट चुनाव तुरंत करवाना शामिल है। इसके अलावा फीस वृद्धि रोकने और हालिया बढ़ोतरी वापस लेने, ज़रूरतमंद छात्रों के लिए नए हॉस्टल निर्माण व पारदर्शी आवंटन व्यवस्था, रिक्त फैकल्टी पदों की भर्ती, गैर-शिक्षण कर्मचारियों का नियमितीकरण, कैंपस को पैदल और पर्यावरण अनुकूल बनाना, पारदर्शी फंड प्रबंधन, शोध छात्रवृत्ति बढ़ाना और एसी जोशी लाइब्रेरी को 24 घंटे खोलने जैसे वादे किए गए हैं।
कैंपस में चुनावी माहौल अब गरमाने लगा है और आने वाले दिनों में प्रचार और तेज़ होने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *