चंडीगढ

*देशभर से पहुंचे 200 नामी ज्योतिषाचार्य, आचार्य रोहित बालाजी(लाल किताब विशेषज्ञ) को किया गया सम्मानित*

*ध्रुव प्रोडक्शन व ध्रुव तारा एस्ट्रो द्वारा भव्य “एस्ट्रो महा सेमिनार” का आयोजन*

मनोज शर्मा, चंडीगढ़। फिरोजपुर रोड स्थित होटल नागपाल रिजेंसी लुधियाना में रविवार, 24 अगस्त 2025 को ध्रुव प्रोडक्शन और ध्रुव तारा एस्ट्रो की ओर से भव्य एस्ट्रो महा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से करीब 200 नामी ज्योतिषाचार्य एकत्रित हुए।
कार्यक्रम में मनीमाजरा, सैक्टर-13 चंडीगढ़ के श्री रूद्र बालाजी ज्योतिषी चंडीगढ़ के संस्थापक आचार्य रोहित बालाजी(लाल किताब विशेषज्ञ) को ज्योतिष विज्ञान में गहन ज्ञान और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि आचार्य रोहित बालाजी को इससे पूर्व भी कई संस्थाओं द्वारा ज्योतिष विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
सेमिनार में गुरुदेव जी.डी. (विशिष्ट जी), पं. अक्षय शर्मा, प्रो. अनिल मित्रा, डॉ. अनिल वत्स, श्री बृज मोहन सेकरी, धर्मेन्द्र कुमार बंसल, पं. रविंद्र शर्मा और उषा माता सहित अनेक विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।
गुरुदेव जी.डी. ने इस अवसर पर लाल किताब के कई अचूक उपाय साझा किए और कहा कि ये उपाय जीवन की अनेक परेशानियों से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकते हैं।
कार्यक्रम की संचालिका अनीता कालिया ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत के ज्योतिष रत्नों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। उन्होंने ज्योतिष ज्ञान को एक अथाह सागर बताते हुए कहा कि इसकी गहराई में जितना उतरते हैं, उतना ही नया ज्ञान प्राप्त होता है।
आचार्य रोहित बालाजी (लाल किताब विशेषज्ञ) ने इस अवसर पर अनीता कालिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ध्रुव प्रोडक्शन व ध्रुव तारा एस्ट्रो के बैनर तले हर साल आयोजित यह सेमिनार न केवल ज्योतिष विज्ञान में रुचि रखने वाली युवा पीढ़ी के लिए स्वर्णिम अवसर है, बल्कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का भी माध्यम बन रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *