जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला जयपुर ग्रामीण में युवा पीढी में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए नशे की रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी अभियान के तहत कार्रवाईयां करते हुए कई नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां व अवैध शराब जप्त की गई थी। इसी क्रम में दिनांक 25.08.2025 को डीएसटी टीम जिला जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर ईलाका थाना चन्दवाजी में वृत्ताधिकारी जमवारामगढ श्री प्रदीप यादव के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी चन्दवाजी श्री हीरालाल सैनी पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता व डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कर अजमेर दिल्ली हाइवे मानपुरा माचेडी पर नाकाबंदी की गई तथा दौराने नाकाबंदी कार्यवाही करते हुए एक ट्रेलर नंबर आरजे 52 जीए 7437 को चैक किया तो केबिन में से चालक के पास अवैध मादक पदार्थ 266.5 ग्राम डोडा चूरा पाया गया जिस पर आरोपी के कब्जे से अवैध डोडा चूरा 266.5 ग्राम व वाहन ट्रेलर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण पंजीबद्व कर तफतीश थानाधिकारी आंधी के सुपुर्द की गई। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद व बिकी के संबंध में अनुसंधान जारी है।





