चंडीगढ

*गोमांस व्यापार का कनेक्शन पुराने मामलों से*?महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को लिखा पत्र,केंद्रीय जांच की मांग*

चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़, पंजाब प्रांत के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने एक बार फिर चंडीगढ़ में हो रही गोमांस तस्करी और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। महंत जी ने प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और रक्षामंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग की है।
दरअसल,हाल ही में सेक्टर 45 चंडीगढ़ (बुडेल क्षेत्र) और सेक्टर 27 चंडीगढ़ के एक सरकारी मकान से गोमांस व्यापार करने वालों के पकड़े जाने के बाद,महंत मनोज शर्मा ने आशंका जताई है ,कि इनका सीधा संबंध उन पुराने मामलों से हो सकता है, जिनमें मौलीजागरा की चरण सिंह कॉलोनी में दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 के दौरान गोवंश के कटे अंग मिले थे।
📌 दिसंबर 2020 – चरण सिंह कॉलोनी में मिला गाय का कटा हुआ सिर।
📌 जनवरी 2021 – मकान नंबर 490 वाली गली से बरामद हुई गाय की कटी टांग।
इन मामलों की शिकायत हिंदू संगठनों ने मौलीजागरा थाना में दर्ज करवाई थी। महंत मनोज शर्मा ने खुद इन घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री को शिकायत भेजी थी, जिसका नंबर PMOPG/D/2021/0030738 है। यही नहीं, हाल ही में उन्होंने दो और शिकायतें दर्ज कीं – GOVCC/E/2025/0000428 और PMOPG/E/2025/0077860।
महंत मनोज शर्मा ने कहा कि यह केवल कानून-व्यवस्था का मसला नहीं है बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने सवाल उठाया –
👉 “आख़िर असली मास्टरमाइंड कौन है? कौन लोग हैं जो बार-बार चंडीगढ़ का भाईचारा बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साज़िश कर रहे हैं?”
उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले में स्पेशल टीम गठित की जाए, और उस टीम में उन्हें भी शामिल किया जाए ताकि असली अपराधियों और उनके आक़ाओं को बेनक़ाब किया जा सके।
धार्मिक भावनाओं से जुड़ा यह मुद्दा लगातार गंभीर होता जा रहा है इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *