चंडीगढ

*मनीमाजरा में लड्डू गोपाल जी का भव्य प्राकट्योत्सव 16 अगस्त को*

मनोज शर्मा, चंडीगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री युगल विहार निकुंज मंदिर 520,समाधी गेट,मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ में लड्डू गोपाल जी का भव्य प्राकट्योत्सव एवं श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक कार्यक्रम बहिन उमा सारथी जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा।

मंदिर के प्रवक्ता प्रेम सचदेवा ने बताया कि श्री राधा संकीर्तन मंडल,पंचकूला के द्वारा संकीर्तन दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक और रात्रि 9 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा। संकीर्तन उपरांत भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।

मंदिर के प्रेस सचिव अंकित अरोरा ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम भक्ति, प्रेम और आनंद का अद्वितीय संगम होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से समयानुसार उपस्थित होकर श्री हरिनाम संकीर्तन का लाभ लेने की अपील की।
हरे कृष्ण… हरे राम… के जयघोष से गूंजेगा मंदिर परिसर – आयोजकों का कहना है कि इस दिन मंदिर परिसर भक्ति संगीत, कीर्तन और जयघोष से गूंज उठेगा, और भक्तगण लड्डू गोपाल के प्राकट्योत्सव की अलौकिक छटा का दर्शन कर सकेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *