हरियाणा

*बजरंग दल द्वारा महेशपुर पंचकुला में बैठक का आयोजन किया गया*

चंडीगढ़(मनोज शर्मा) बजरंग दल द्वारा महेशपुर पंचकुला में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रदीप नवानी,विहिप बरवाला अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा व दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका रजनी शामिल हुई ।बजरंग दल जिला संयोजक प्रदीप नवानी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल की स्थापना और विहिप बजरंग दल द्वारा पूर्व में किए गए आंदोलनों एवं वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी के साथ-साथ हिंदू समाज की रक्षा सुरक्षा को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने की अपील की गई।

विहिप बरवाला अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा एवं दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका रजनी द्वारा सभी को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एकजुट रहने की अपील की गई और कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को भारत में जन्मे वीर पराक्रमी योद्धा महापुरुषों की गौरव गाथा और राष्ट्र एवं धर्म के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदानों के विषय में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त मौजूदा दौर में ईसाई धर्मांतरण,लव जिहाद,जनसंख्या असंतुलन, मजहबी कट्टरता,हिंदू समाज के समक्ष भविष्य में आने वाली गंभीर चुनाैतियाें पर विस्तार से चर्चा हुई। हिंदू समाज कैसे इन चुनाैतियाें से निपटे, इसमें हमारी क्या भूमिका हाे और एक-एक कार्यकर्ता कैसे ज्यादा सक्रियता के साथ काम कर सकता हैं, ऐसे तमाम बिंदुओं अपनी बात रखी। इस दौरान जिला संयोजक प्रदीप नवानी द्वारा घोषणा कर महेशपुर से मुकेश को बजरंग दल संयोजक दायित्व दिया गया।

इस अवसर पर हिन्दू नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवा ध्वज फहराकर राम दरबार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भारत माता की वंदना की गई और सभी हिंदू भाइयों को तिलक लगाकर मिठाइयां बांटकर हिंदू नव वर्ष मनाया गया।

इस कार्यक्रम में तरुण शर्मा, शेखर राजपूत,मन्नू आकाश अविनाश,प्रदीप,राजीव,सूरज,रामनाथ, मुकेश,राजबली,सूर्य, अभिषेक,अमित,विमल,शिवा,अंशुमन,शिवम,चंदन,धीरज,विमल सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *